नमस्कार दोस्तों, World Affairs में आपका स्वागत हैं। इस ब्लॉग में आज हम बात करेंगे कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की, जो 2 जनवरी 2020 को पूरे देश मे होगा। आइए शुरू करते हैं मेरे साथ।
सबसे पहले समझ लेते हैं कि ड्राई रन क्या होता हैं? ड्राई रन में सरकार तैयारी/प्लानिंग करती हैं कि लोगो को किस प्रकार वैक्सीन देनी हैं। भारत सरकार प्लान कर रही हैं कि अगले आने वाले 6-8 महीनों में 30-35 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट किया जाए। जिसे देश में कोरोना को नियंत्रित किया जा सके। हर व्यक्ति को कुछ समय के अंतराल पर वैक्सीन की दो doses दी जाएंगी। पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश, और गुजरात में वैक्सीन का ड्राई रन हो चुका हैं। वैक्सीन को अनुकूल तापमान पर स्टोर करना, पूरे देश में ट्रांसपोर्ट करना और वैक्सीनेशन के दौरान भीड़ को कंट्रोल करना, ड्राई रन के दौरान इस सब की प्रैक्टिस की जाएगी।
आइये अब आपको थोड़ा वैक्सीन के बारे में बता दूँ
Vaccine 'Covishield' is developed by AstraZeneca and Oxford University and mass production will be done by Serum Institute of India (SII), Pune, India. 'Covishield' is recommended by Subject Expert Committee (SEC). But final approval is pending in Drugs Controller General of India (DCGI). 'Covishield' provides 60 - 90 safety against COVID-19.
आगे आपको बता दूं कि वैक्सीन सबके लिए mandatory नही होगी। आपका मन यदि नहीं हैं तो मत लगवाइए। जो लोग वैक्सीन लगवाने जाएंगे उन्हें एक app Co-Win डाऊनलोड करनी होगी, उसी से पता चलेगा कि वैक्सीन की दूसरी dose कब लगवानी हैं।
...
अब सबसे बड़ा प्रश्न वैक्सीन फ्री होगी या हमें इसके लिए कुछ pay करना होगा? तो इसके लिए आपको बता दूं: ये आपकी राज्य सरकार पर निर्भर करता हैं। राज्य सरकार चाहे तो अपने नागरिकों के लिए pay कर सकती या अपने हाथ खड़े कर दे कि जिसे वैक्सीन लगवानी हैं, वो स्वयं pay करें और वैक्सीन लगवा लें। कंपनी को तो पैसे चाहिए वो चाहे आपसे मिले या आपकी सरकार से। बिहार में इलेक्शन से पहले JD(U) ने announce किया था कि सरकार बनने पर सबको फ्री वैक्सीन दी जायेगी। अब सरकार तो बन गई हैं देखते है आगे क्या होता हैं।
..
आप इस बारे में क्या सोचते हैं, comment सेक्शन में हमें बताइए।
..
Thanking you
Blogger Comment
Facebook Comment