Reliance Jio: again started to offer free voice calls to all networks.

 नमस्कार दोस्तों,  आज इस ब्लॉग में बात करेंगे: रिलायंस जिओ ने announce किया हैं कि 1 जनवरी 2021 से जिओ से किसी भी नेटवर्क पर सभी voice कॉल फ्री होगी। अब आप सोचेंगे कि यह तो पहले से ही हैं? इसमें नया क्या हैं? लेकिन आपको बता दूं ऐसा नहीं हैं। आइए शुरू करते हैं मेरे साथ।

Jio-offer-free-voice-calls-to-all-networks.

हाल ही में रिलाइंस जिओ ने announce किया हैं कि जिओ 1 जनवरी 2021 से सभी IUC (Inter User Charges) charges खत्म कर दिए जाएंगे। जिस वजह से जिओ से सभी नेटवर्क पर सभी voice कॉल फ्री हो जायेगी। IUC charges तब लगाया जाता हैं जब आप एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करते हैं।

अभी आप जब भी रिचार्ज करते हैं आप देखते हैं जिओ to जिओ कॉल अनलिमिटेड। जबकि जिओ से नॉन जिओ नेटवर्क पर कॉल लिमिटेड होती हैं। तो होता क्या हैं दोस्तों, जब आप जिओ से किसी नॉन जिओ नेटवर्क पर कॉल करते हैं तो जिओ उस दूसरी कंपनी को per कॉल के हिसाब से कुछ amount pay करती हैं। इसी को कहते हैं IUC charges, जो टेलीकॉम कम्पनीज अपने कस्टमर्स पर charge करते हैं। रिलायंस जिओ ने इसी IUC charges को 1 जनवरी 2021 से हटाने का announce किया हैं। इसका मतलब ये हुआ कि अब आप अपने जिओ नेटवर्क से नॉन जिओ नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं।

शुरूआत में क्या हुआ था जब जिओ से सब फ्री चल रहा था। तब जिसके पास जिओ का SIM होता था उसके पास कॉल कम और मिस्ड कॉल ज्यादा आती थी। ऐसे में जिओ से नॉन जिओ नेटवर्क पर बहुत ज्यादा कॉल होती थी। तब जिओ को 2017 से 2019 में Rs13500 करोड़ का नुकसान हुआ था। मतलब जिओ ने आईडिया/एयरटेल/वोडाफोन को ये amount अपने पास से pay किया था। इसलिए उसके बाद जिओ ने अपने सभी प्लान महँगे कर दिए थे।

अब आप सोच रहे होंगे तो अगर ऐसा हैं। तब जिओ ने अब क्यों IUC charges हटा दिए? वास्तव में IUC charges किसी टेलीकॉम कंपनी द्वारा नहीं, बल्कि Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) के द्वारा impose किये जाते। जो कि वर्तमान समय में 0.6 पैसे/कॉल हैं। उसी के अनुसार टेलीकॉम कंपनीज IUC charges अपने customers पर लगाते हैं। 2017 में TRAI ने कहा था कि 1 जनवरी 2021 से सभी IUC charges खत्म कर दिए जाएंगे। इसलिए तब जिओ ने निर्णय लिया कि 3-4 साल की ही बात हैं। हम IUC charges अपने customers पर नहीं लगाएंगे और दिसंबर 2020 तक जो भी IUC charges का amount होगा, वह कम्पनी स्वयं उसे pay करेगी। इसलिए जिओ ने 2019 में Rs13500 करोड़ pay किये। किंतु 2019 के अंत में TRAI ने फिर से कहा की IUC charges नहीं हटाएंगे और ऐसे ही जारी रहेंगे। इसलिए जिओ ने IUC charges लगाने शुरू कर दिए। लेकिन अब TRAI ने फिर से कह दिया कि 1 जनवरी 2021 से IUC charges हटा दिए जाएंगे। इसलिए जिओ ने भी 1 जनवरी 2021 से IUC charges हटाने का निर्णय लिया हैं और सारी voice कॉल (किसी भी नेटवर्क पर) अनलिमिटेड करने का announce किया हैं।

...
Comment box में हमें बताइए आप क्या सोचते हैं?

Thanking You

SHARE

Er. Kamal Chauhan

Founder of World Current Affairs. Inspired to make things looks better.

    Blogger Comment
    Facebook Comment